कांसाबेल/जशपुरनगर। जशपुर जिले के कांसाबेल के छेत्र क्रमांक 8 के जनपद सदस्य पर जाति की गलत जानकारी देते हुए, अनुसूचित जन जाति की सीट के जनपद सदस्य का पद हथियाने का आरोप लगा है. यह शिकायत जिला कलेक्टर से की गई है. कलेक्टर महादेव कावरे ने, बगीचा एसडीएम को मामले की जाँच के निर्देश दिए हैं.
शिकायत कर्ता संजय सिँह ने कलेक्टर को दिए आवेदन पर आरोप लगाया है, कि कांसाबेल जनपद पंचायत के छेत्र क्रमांक 8 की जनपद सदस्य श्रीमती रायमुनी तिर्की अनुसूचित जनजाति की सदस्य नहीं है. बल्कि रौतिया जाति की है. और रौतिया पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आता है. जबकि क्षेत्र क्रमाँक 8 अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित सीट है. जनपद सदस्य रायमुनी तिर्की वास्तव में रायमुनी बाई है। शिकायत कर्ता ने जनपद सदस्य के पति अनुरंजन तिर्की पर भी गलत जानकारी के सहारे अपनी पत्नी को अनुसूचित जन जाति का सदस्य बताने का आरोप लगाया है। शिकायत कर्ता ने स्कूल के प्रधानपाठक के द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया है। बहरहाल इस तरह के शिकायत के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं व्याप्त है।