कांसाबेल। (टंकेश्वर यादव) जिले भर में इन दिनों हाथियों का कहर लगातार जारी है।जिले के कई इलाकों में हाथियों का दल अलग अलग क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं।वन विभाग की टीम द्वारा सतत हाथियों पर निगरानी की जा रही है,साथ ही लोगों को हाथियों से सावधान रहने की सख्त हिदायत भी दी जा रही है।बीते दिनों कांसाबेल तहसील के ग्राम पंचायत केनाडांड के बढ़नीझरिया सिकीपनी में हाई टेशन विद्युत तार की चपेट में आ जाने एक हाथी की मौत हो गई थी,जिसके बाद 40 हाथियों का दल बिखर गया है,जिससे लोगों में बड़ी दहशत देखने को मिल रहा है।हाथी दिन दहाड़े गांव में घुस जा रहे है,जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।ताजा मामला जिले के कांसाबेल तहसील के ग्राम पंचायत कटंगखार के डूमरटोली में आज शुक्रवार की सुबह 7 बजे खेत जाने के दौरान अचानक दो हाथियों ने किसान पर हमला कर दिया,जिसके बाद घायल अवस्था में किसी तरह हाथियों के चंगुल से बच निकला,जिसका इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।घटना के बाद ग्रामीण एक जुट होकर गांव में घुसे हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने में सफल रहे ,लेकिन दिनदहाड़े दो हाथी गांव में घुस जाने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।जिसका ताजा वीडियो सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।वही वन विभाग को सूचना मिलने के बाद टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है।हालांकि 40 दल के हाथी किस किस क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं पता लगाने में वन विभाग जुटी है।