Site icon Groundzeronews

*Breking News:-फिर माल वाहक में मवेशी तस्करी,11 मवेशियों को बूचड़खाने जाने से बचाया,अपराधों पर पुलिस अधीक्षक की ताबड़तोड़ कार्यवाही से हड़कंप,तस्करी में शामिल लोग फरार,खोजबीन में जुटी पुलिस..!*

IMG 20240606 WA0006

जशपुरनगर:-अपराधों को नियंत्रण करने में जशपुर पुलिस को लगातार सफलता हासिल हो रही है.अब अपराधियों के हौसले खामोश होकर थर-थर काँपने लगे हैं. हर एक गतिविधियों पर पुलिस की चील की नजर बनी हुई है.जिससे अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये सैंकड़ों मवेशियों को जप्त किया गया है एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आज दिनांक 06.06.2024 के प्रातः लगभग 03ः30 बजे थाना लोदाम को मुखबीर से सूचना मिली कि पोरतेंगा, पिल्खी, जुरतेला रोड से साईंटांगरटोली होते हुये झारखंड की ओर एक पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.एल. 5986 में मवेशियों को भरकर तस्करी करते हुये ले जा रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना लोदाम, थाना दुलदुला, चौकी आरा एवं पुलिस लाईन जशपुर से बल अलग-अलग दिशा में रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा पोरतेंगा एवं लोखंडी के बीच जंगल में नाकाबंदी कर रोड में आ रही पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.एल. 5986 को रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु उक्त वाहन की चालक ने पुलिस को देखकर पीकअप वाहन को लगभग 100 की गति से चलाते हुये रोड में भाग रहा था, जिसके वाहन को पुलिस द्वारा पीछा कर विषेष तरीके से पंचर कर दिया, पीकअप वाहन के चालक ने कुछ दूर जाकर पीकअप को रोड के किनारे खड़ी कर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस द्वारा उक्त वाहन से कुल 11 नग मवेशी बरामद कर सुरक्षार्थ रखा गया है। थाना लोदाम में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं जप्ती कार्यवाही में थाना लोदाम से स.उ.नि. कमल राठिया, प्र.आर. 388 विजय खूंटे, प्र.आर. 371 वितिन राम, प्र.आर. 419 अनानियुस टोप्पो, आर. 305 हरिहर यादव, आर. 499 हरिष केंवट, आर. 158, 336 एवं चौकी आरा से उप निरीक्षक संतोष सिंह, थाना दुलदुला से उ.नि. राजकुमार कष्यप, स.उ.नि. अपलेजर खेस्स एवं अन्य अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि जिला पुलिस जशपुर द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है।

Exit mobile version