Site icon Groundzeronews

*Breaking News jashpur:-बीडीसी प्रत्यासी के बेटे की दबंगई,अपने बचे पैसे को मांगने गये युवक को बंधक बनाकर 4 घंटों तक बेदम पीटा, पीड़ित अस्पताल में भर्ती,शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस..!*

IMG 20250216 WA0006

जशपुरनगर,कोतबा:-पत्थलगांव विधानसभा के क्षेत्र क्रमांक 25 से जनपद सदस्य के चुनावी मैदान में उतरे महिला प्रत्यासी श्रीमती सावित्री रामप्रसाद यादव के बेटे ने एक लोहार सामाज के 25 वर्षीय युवक को बंधक बनाकर बेदम पिटाई करने का मामला सामने आया है.पीड़ितों का कहना है कि वे पत्थर तोड़कर जीवन यापन करते हैं. इसके साथ पत्थरों के सिलबट्टे सहित अन्य सामग्री बनाकर उसे बाजार में बेचकर अपने परिवारजनों के जीवन यापन करते हैं.ग्राम फरसाटोली (काजूबाड़ी) निवासी युवक बाबूलाल विश्वकर्मा पिता सुखीराम उम्र 25 वर्ष लगभग का कहना है कि बीडीसी प्रत्याशी श्रीमती सावित्री रामप्रसाद यादव के घर एक ओखली पत्थर 1 एक हजार में बेचा था जिसका 800 सौ रुपये मिले थे.शेष बचे 200 दो सौ रुपये को लेने उनके घर गोलियागढ़ गया था.इस दौरान प्रत्यासी का घर बंद था जिसे पीड़ित ने कुंडी खटखटाकर खुलवाया और बचे पैसे की मांग की इस बात से गुस्साए सावित्री रामप्रसाद के पुत्र गुलाब यादव ने उसे घर में खिंचकर अंदर ले गया और रस्सी से हाथ पैरों को बांधकर 4 घंटे तक पिटता रहा.जिससे उसके माथे पैर और अन्य जगह पर गंभीर चोटें आई है.बरहाल उसका उपचार कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.अभी उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं.
लेकिन घटित इस घटना से उनके जनपद क्षेत्रों में लोग डर के साये में हैं।

आपको बता दें कि जनपद पंचायत पत्थलगांव के क्षेत्र क्रमांक 25 जिसमें ग्राम पंचायत फरसाटोली,बनगांव के,खजरीढाब,रोकबहार,घोघरा पांच पंचायत आते हैं. इनगांवो में इस घटना की चर्चा जोरों से है.लोग इस तरह की घटना की निंदा कर रहें है।
मामले को लेकर चौकी प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत के बाद आरोपी गुलाब यादव के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.और मामले की विवेचना की जा रही है.उन्होंने कहा कि जल्द ही इसमें उचित कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version