Site icon Groundzeronews

*Breking News:-पुलिस और महिला बाल विकास की संयुक्त टीम ने रुकवाया बाल विवाह,टीम की समझाइश पर लड़की के पिता ने लौटा दी बारात..!*

IMG 20240307 WA0297

 

जशपुरनगर,रायगढ़ :- रायगढ़ जिले में पुलिस अब हर एक मामले को नजर जमाएं हुई है.पुलिस और महिला बालविकास की टीम ने फिर एक नाबालिक की शादी रुकवाने में कामयाबी हासिल की है.महिला बाल विकास की टीम को इसकी सूचना मिली तो कापू पुलिस की मदद से बालिका के पिता को समझाइश दिया जिसपर उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुये घर आये बाराती को लौटा दिया।

जानकारी के अनुसार कल दिनांक 06.03.2024 को महिला बाल विकास एवं कापू पुलिस को ग्राम सलखेता, पंचायत गिधकालो में एक नाबालिग लड़की के विवाह कराये जाने की सूचना मिली । सूचना पर कापू पुलिस और महिला बाल विकास के सदस्य लड़की के घर पहुंचे, जहां ज्ञात हुआ कि उसी दिन शादी के लिए सीतापुर से बारात आ रही है । गांव के प्रमुख व्यक्तियों के समक्ष पुलिस एवं महिला बाल विकास के सदस्यों ने लड़की के माता-पिता और परिजनों को कम उम्र में बच्चों की शादी करने के दुष्परिणाम बताए तथा जानकारी दी गई कि नाबालिगों की शादी को गैरकानूनी और अमान्य माना जाता है। नाबालिग का विवाह कराना बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत अपराध है जिसमें सजा के साथ जुर्माने का प्रावधान है । उनकी समझाइश का असर लड़की के घर वालों पर हुआ और लड़की के पिता ने लड़के पक्ष को बरात नहीं लाने की सूचना दी । लड़की के पिता ने उसकी लड़की के बालिक होने पर विवाह करेगा जिसके बाद कापू पुलिस द्वारा गांव के अन्य परिवारों को समझाइश दिये कि निर्धारित आयु में ही अपने लड़के-लड़कियों का विवाह करें ।

Exit mobile version