जशपुरनगर:-जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के चाैकी पण्ड्रापाठ अन्तर्गत ग्राम महनई में एक पहाड़ी काेरवा महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है.कि महिला पिछले कई महीनों से बिमार थी और बिमारी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।मृतिका का नाम बिफनी बाई पति रूनवा राम बताया जा रहा है।फिलहाल पणड्रापाठ पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।