Site icon Groundzeronews

*ब्रेकिंग न्यूज:– मोटर सायकल चोरी के मामले में पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार, मोटर सायकल चोरी कर छिपा दिया था ओडिशा में , शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी, मोटरसायकल बरामद कर आरोपी को भी धर दबोचा…………*

IMG 20211202 WA0098

 

जशपुरनगर।जिले के कुनकुरी पुलिस को एक शातिर चोर को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है,मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अश्विन केरकेट्टा निवासी-आदर्श नगर कुनकुरी ने थाना-कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने मित्र संचित टोप्पो की मोटर सायकिल क्रमांक NS 200 CG 14 MP 2955 को चलाने के लिए मांग कर लेके आया था जिसे रात्रि में प्रार्थी अपने घर में रखा था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया, रिपोर्ट पर थाना-कुनकुरी में अपराध क्रमांक 158/21 धारा 457, 380 पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई। विवेचना दौरान कुनकुरी पुलिस को जानकारी मिली कि रात्रि में शिप्टन रजा खान कुनकुरी का शातिर चोर है जो घटना दिनांक को अश्विन के घर के आस-पास घूम रहा है जिसका पता-तलाश कर शिप्टन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी शिप्टन प्रार्थी अश्विन केरकेट्टा के घर से मोटर सायकिल क्रमांक CG 14 MP 2955 को चोरी करना स्वीकार किया जिसे जिला-सुन्दरगढ़ (उड़ीसा) के रास्टी गांव में छिपाकर रखना बताया, आरोपी के बताये अनुसार चोरी की उक्त मोटर सायकिल को बरामद कर आरोपी शिप्टन पिता इकबाल खान उम्र 21 वर्ष निवासी-खेल ग्राउण्ड के पास कुनकुरी जिला-जशपुर (छ0ग0) को दिनांक 02-12-2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।प्रकरण की विवेचना कार्यवाही व आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी-कुनकुरी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, आरक्षक प्रमोद रौतिया, विनोद तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Exit mobile version