Site icon Groundzeronews

*ब्रेकिंग न्यूज:– नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर काम दिलाने दिल्ली ले जा रही महिला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रायगढ़ के बस स्टैंड से नाबालिग लड़कियों की हुई बरामदगी, अब पुलिस आरोपी को ………….*

 

जशपुरनगर । नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर कर काम दिलाने दिल्ली ले जारी महिला आरोपी को तपकरा पुलिस ने रायगढ़ में दबिश देकर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।मिली जानकारी के मुताबिक थाना तपकरा क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति ने दिनांक 22.03.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की सहित अन्य 03 लड़कियों को एक महिला नीलम कुजूर द्वारा दिल्ली में काम करने से ज्यादा पैसा मिलने का लालच देकर बस में बैठाकर दिल्ली ले जा रही है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर महिला के विरूद्ध धारा 363, 370(4), 374 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना दौरान थाना प्रभारी तपकरा द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये मुखबीर की सूचना पर अपहृताओं एवं आरोपिया की पतासाजी करते हुये दबिष देकर रायगढ़ बस स्टैंड से आरोपिया नीलम कुजूर के कब्जे से उक्त नाबालिग लड़कियों को सकुषल बरामद कर वापस थाना लाया गया। अपहृताओं ने पूछताछ में बताया कि उनसे नीलम कुजूर विगत 04-05 दिन पूर्व से ही दिल्ली में काम करने से ज्यादा पैसा मिलेगा कहकर लालच दे रही थी, जिससे वे सभी झांसे में आ गये और दिनांक 22.03.2022 के शाम को आरोपिया बस में बैठाकर उन्हें दिल्ली ले जा रही थी। पुलिस द्वारा आरोपिया के कब्जे से बस का टिकिट को जप्त किया गया है। आरोपिया के द्वारा उक्त अपराध को घटित करना पाये जाने पर *आरोपिया नीलम कुजूर उम्र 36 साल* को दिनांक 23.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।प्रकरण की विवेचना, अपहृताओं की बरामदगी एवं आरोपिया को गिरफ्तार करने में उ.नि. एल.आर. चौहान, प्र.आर. 255 राजेश कुजूर, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 587 संतु यादव, म.आर. 25 सुनीता केसरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version