Site icon Groundzeronews

*Breaking news:- जुआ खेलने वाले 04 आरोपियों को पकड़ने में मिली पुलिस को बड़ी सफलता, की गई त्वरित कार्यवाही, आरोपियों के कब्जे से नगदी रूपरे एवं 52 पत्ती तास बरामद*

IMG 20241017 WA0029

 

जशपुरनगर। श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा* के निर्देशन जिले में जुआ, सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना नवागढ़ पुलिस को मुखबीर सुचना मिला की दिनांक 16.10.2024 को थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम धाराशिव में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहें है कि सूचना प्राप्त होने पर *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन* में रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर *आरोपी* (01) राजेंद्र कुमार पिता बाबूलाल निवासी धाराशिव , 2)धनीराम पिता इतवारी निवासी धाराशिव 3) प्रेमकुमार बंजारे पिता राजेंद्र निवासी धाराशिव 4) दिलीप रात्रे पिता जमुना प्रसाद निवासी धाराशिव थाना नवागढ़ को जुआ खेलते पकड़ा जिसके कब्जे से जुमला 6020/रूपये, 52 पत्ती तास बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 405/2024 धारा 3 (2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरी. भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, ASI हीरालाल एक्का, आरक्षक टुकेश्वर डडसेना, संजय, कुलदीप, अनिल कुर्रे, जनक कश्यप एवं थाना नवागढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version