Site icon Groundzeronews

*Breking news:-पुलिस के जवानों के साथ राजस्व व नगर प्रशासन की टीम,दुकान के बाहर रखे सामानों पर कार्यवाही,सफेद निशान के बाहर रखें सामानों पर जप्ती,और जुर्माने के साथ सील बंद की कार्यवाही जारी..!*

IMG 20230516 WA0244

 

जशपुरनगर:-राजस्व और नगर पंचायत कुनकुरी के टीम के द्वारा अभियान चलाकर नगरीय क्षेत्र के दुकान के बाहार समान निकाल कर रखने वाले दुकानदारों पर चालान काटने की कार्यवाही की जा रही है और दुकानदारों को टीम द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया जा रहा है कि दुकान के बाहार समान न रखें। दुकान के बाहार समान रखे पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी इसके लिए दुकानदार स्वयं जिम्मेदार होंगे।
कुनकुरी नगर पंचायत सीएमओ श्रीमती पुष्पा खलखो ने बताया कि दुकान के बाहार समान रखने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है और सड़क बाधित होता है। इसके लिए दुकान के बहार सफेद लाईन खीचा गया है और दुकानदारों को हिदायत दी जा रही है कि दुकान के बहार किसी भी स्थिति में समान न रखें। निरीक्षण के दौरान लाईन के बहार समान पाए जाने पर समान जप्ती के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा और सील बंद की कार्यवाही भी की जाएगी।

Exit mobile version