Site icon Groundzeronews

*ब्रेकिंग न्यूज:–मोटर सायकल से 33 किलो गांजे खपाने निकला था आरोपी ,पुलिस बल ने घेराबंदी कर रंगे हाथों धर दबोचा,गांजे की तस्करी मामले में 1 माह में 11 आरोपियों को धर दबोचने में जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

 

जशपुरनगर।जिले भर में इन दिनों गांजे की तस्करी कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है,जिले में बीते एक माह में अलग अलग ठिकानों में पुलिस द्वारा दबीश देकर 11 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है,साथ ही आरोपियों से 43 किलो से अधिक की गांजे जब्त की गई है।ताजा मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम शबदमुंडा की है जहां पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर को मुखबीर से सूचना मिला कि एक हीरो होंडा स्पलेंडर मोटर सायकल क्र.सी.जी. 14 एम.ए./0316 में ग्राम रेबड़ा चौकी दोकड़ा क्षेत्र का रहने वाला धनेष्वर यादव मादक पदार्थ गांजा को भारी मात्रा में कार्टून में बांधकर परिवहन कर बिक्री करने के उद्देष्य से छाताबर कांसाबेल की जाने वाला है, इस सूचना पर हमराह पुलिस स्टॉफ एवं गवाहों के ग्राम शब्दमुंडा उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास घेराबंदी की जा रही थी, उसी दौरान ग्राम छाताबर की ओर से एक व्यक्ति हीरो होंडा मोटर सायकल से पीछे तरफ सीट के उपर कार्टून बांधकर आता हुआ दिखने पर घेराबंदी की जा रही थी, सामने वाला व्यक्ति परिस्थितियों को समझ कर मोटर सायकल को सड़क किनारे पटक कर भागने लगा। उक्त भागते हुये व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ने पर अपना नाम धनेष्वर यादव बताया। उक्त व्यक्ति के कब्जे से एक बड़े कार्टून में 12 पैकेट तथा छोटे कार्टून में 08 पैकेट में अलग-अलग रंग के प्लास्टिक में टेप मारा हुआ कुल 20 पैकेट वजन कुल 33.700 कि.ग्रा. कीमती करीबन 03 लाख 30 हजार रू. एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्र.सी.जी. 14 एम.ए./0316 कीमती 40 हजार रू. जुमला रकम 370000 रू. को जप्त किया गया। मामले में आरोपी धनेष्वर यादव उम्र 24 वर्ष निवासी रेबड़ा चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल के विरूद्ध धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 27.10.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरखा में भेजा गया है। उक्त मामले में जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय के मार्गदर्शन में विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री मनीष कुमार कुंवर, थाना प्रभारी कांसाबेल उ.नि. बंशनारायण शर्मा, आर. 607 गणेष यादव, आर. 430 जितेन्द्र गुप्ता, आर. 508 युधिष्ठिर यादव, आर. 603 विनोद तिर्की, आर. 424 रूद्रमणी यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version