जशपुरनगर। बीते एक साल से सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहा परिवार अब न्यायालय की शरण लेने की तैयारी कर रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने बहिष्कार से राहत पाने के लिए नारायणपुर थाना में भी गुहार लगाई थी। पुलिस के हस्तक्षेप अयोग्य मामला बताते हुए पल्ला झाड़ लिया। ऐसे में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मानवाधिकार आयोग, एसपी को पत्र लिखा है।
मामला जिले के कुनकुरी ब्लाक की ग्राम पंचायत कलिबा के आश्रित ग्राम गझियाटोली की है। पीड़ित सुनील लकड़ा पिता त्योफिल लकड़ा ने बताया कि वर्ष 2012 में उनके पिता त्योफिल लकड़ा की लेयोस लकड़ा ने लकड़ी से वार कर हत्या कर दिया था। इस मामले में न्यायालय ने दोष सिद्ध होने पर आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। 23 फरवरी 2023 को उच्च न्यायालय ने लेयोस की सजा को तीन साल कम करते। हुए रिहा कर दिया था। लेयोस के जेल से गांव आते ही उनकी मुसीबत शुरू हो गई। पीड़ित ने बताया कि गांव आते ही लेयोस ने झूठे मामले में फंसा कर सजा दिलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। गांव वालों को बहका कर उनके खिलाफ कर दिया। गांव में सामाजिक बैठक का आयोजन कर महुआ पेड़ से महुआ चुनने पर 5 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया। अर्थदंड लगाए जाने के बाद भी गांव वालों ने मिल कर उनके पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर कर दिया।