Site icon Groundzeronews

*ब्रेकिंग:- आर्केस्ट्रा बनी हादसों की रात, ठंड में कई स्थानों पर दुर्घटनाओं से घायल तड़पते रहे घायल, जशपुर घाघरा मार्ग पर एक दर्जन से अधिक दुर्घटना में कई हुए घायल, एक की हालत नाजुक , एक ओमनी कार फूंका गया, कुछ रेफर तो कुछ अस्पताल में भर्ती……कई बाल बाल बचे, बीजेपी नेता ने लगाए आरोप, कहा इसदिन होती है मौत तो प्रशासन क्यों नहीं गंभीर…..?*

1638849999276

1638853241726
जशपुरनगर। खबर जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम घाघरा जशपुर मार्ग से आ रही है जहां बीती रात लगभग कयामत की रात साबित हो रही थी। प्रसिद्ध राजनेता सरल हृदय रामदेव भगत की पुण्यतिथि पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम नागपुरी आर्केस्ट्रा एवं भंडारा में शामिल होने के लिए दूरदराज से बड़ी संख्या में लोगों का यहां आना हुआ। लेकिन कार्य्रकम पर प्रशासन की व्यवस्था को लेकर सवाल तब उठने लगे जब पूरी रात हर 1 घंटे में दुर्घटना की खबर सामने आने लगी। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी खूनी रात साबित हो रही थी। बताया जा रहा है कि लगभग एक दर्जन बड़ी दुर्घटना क्षेत्र में हुई जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए हैं। कुछ घायल अस्पताल पहुंचे कुछ रेफर कर दिए गए वही कुछ सामान्य चोट होने पर सीधे अपने घर चले गए। वही जरिया फतेहपुर के पास एक व्यक्ति के सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायल होने की पुष्टि हुई है। वहीं एक ओमनी कार को बीती रात आग के हवाले कर दिया गया जिस पर आरोप था की बच्चियों के साथ अभिभावक सवार आ रहे स्कूटी को ओमनी कार ने ठोकर मारी थी, जिसमें बच्चे सहित अभिभावक घायल हुए।

सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात हुई दुर्घटनाओं के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक घाघरा में सुमन दुकान के सामने दो बाइक सवार आपस में भिड़े जिसमें दोनों घायल हो गए।
घाघरा से लगे ग्राम नगड़ा में ओमनी और स्कूटी की टक्कर हुई, ओमनी की ठोकर से तीन बच्चे सहित स्कूटी चालक घायल हुए। बताया जा रहा है कि इसी गुस्से में कुछ देर बाद लोगों ने ओमनी को आग के हवाले कर जला दिया, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है।

ग्राम टेम्पू में पैदल चलते हुए ग्रामीण को बाइकसवार ने ठोका जिसे रेफर कर दिया गया है।

ग्राम बड़ा टेम्पू में दो बाइक में 6 सवार बैठे थे, जिनकी आपसी भिड़ंत में दो की हालत गंभीर है।

ग्राम फतेपुर जरिया के पास ओमनी पेड़ से टकराई जिसमे एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रमोद भगत पकरी टोली मनोरा उम्र 35 साल बेटी के साथ घाघरा आर्केस्ट्रा देखकर वापस आ रहा था, सामने आ रही गाड़ी के लाइट से चमकने पर अनियंत्रित हो गया। गिरने पर गंभीर चोट आई है, जिसे मनोरा में भर्ती किया गया है। इसी प्रकार लगना राम, तेजू नायक, बिमल भगत सहित अन्य लोग घायल बताये जा रहे हैं।

भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोरा श्याम लाल भगत ने आरोप लगाया है कि इस दिन हर वर्ष बड़ी दुर्घटना होती है, यह सर्वविदित है, इसके बावजूद भी इसदिन सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिये तैयारी नहीं की जाती है। उन्होंने कार्यक्रम की अनुमति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं और कहा कि ऐसे कार्यक्रम में मासूम ग्रामीणों का खून बह रहा है जिसके प्रति प्रशासन संवेदनशील नहीं है।

Exit mobile version