Site icon Groundzeronews

*ब्रेकिंग:- उल्टी दस्त से एक सप्ताह में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र चार पहाड़ी कोरवाओं की मौत से मचा हड़कम्प, पुरानी घटना को याद कर सहमा समाज, संवेदनशील ग्राम है कोरवाओं का सरधापाठ, बीमार होने का कारण स्पष्ठ नहीं हुआ, कलेक्टर ने कहा… पढ़िये पूरी खबर……*

 

बगीचा /जशपुर :- राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा परिवार के चार सदस्यों की मौत पिछले एक सप्ताह में हुई है। बगीचा तहसील के सरधापाठ पकरीटोली की घटना है। आज एक कोरवा की मौत से क्षेत्र में सनसनी की खबर आग की तरह फैल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के 3 लोगो की मौत हुई है, वहीं दूसरे परिवार से एक मौत सहित कुल चार लोगों की मौत हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उल्टी दस्त से मौत हुई। यह भी बताया जा रहा है कि पहाड़ी कोरवा बस्ती से जनवरी से लेकर अबतक लगभग 15 लोगो की मौत गांव में हो चुकी है। घटना की खबर सुनकर पीड़ित परिवार से मिलने भाजपा जिला उपाध्यक्षन
मुकेश शर्मा ने व्यक्तिगत तौर पर आर्थिक मदद की।

मृतकों में सुरती उम्र 60, प्रमिला 22 वर्ष, जेहला उम्र 65 शामिल हैं जो एक ही परिवार के है। इसके अतिरिक्त एक सधिया राम की मौत हुई है जो अलग परिवार से है। सुरती का इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई।
यहां मदद के लिये जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर यादव, रघुनंदन यादव, नान्हू यादव, पहाड़ी कोरवा मुखिया करमा राम उपस्थित रहे।

मामले में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन गांव की स्थिति को लेकर गंभीर है और सुबह से ही मेडिकल टीम के द्वारा वहां पर जांच एवं इलाज का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रशासन के द्वारा जो भी संभव मदद होगी पीड़ितों को प्रदान की जाएगी।

Exit mobile version