जशपुरनगर। घटना मनोरा विकास खंड के ग्राम पंचायत रजला के आश्रित गांव कलारु की है, जहां बीते रविवार से मनोरा ब्लॉक में खूब बारिश और वज्रपात हुई। भारी बारिश और वज्रपात होने से कलारू निवासी जगरनाथ राम उम्र 65 की मौत हो गई। वह दोपहर में बैल चराने के लिए गया हुआ था। मौसम अपना रूप धारण किया और इस कदर मूसलाधार बारिश और वज्रपात हुआ की जगरनाथ राम की वज्रपात से मौत हो गई। पुलिस को सूचना देने पर वृद्ध को पीएम के लिए मनोरा लाया गया ।
मूसलाधार बारिश से किसान का आशियाना हुआ क्षतिग्रस्त…
दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश होने से मिट्टी के घर वाले ग्रामीणों का बुरा हाल है। मामला मनोरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खुटापानी के आश्रित गांव शैला का है जहां दो किसान परिवारों का आशियाना क्षतिग्रस्त हो गया है। अब किसान हलाकान हैं। किसान मदद के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगा रहा है। किसान आशियाना उजड़ने के बाद खुटापानी सरपंच के पास पहुंचा तो सरपंच परमेश्वर भगत ने दोनों किसान परिवार वालो को आश्वासन दिया है।
*यह रहे दो किसान परिवार*
बली राम नगेशिया और जगना राम ने बताया की बारिश की कारण हम लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया हैं फिलहाल जल्द से जल्द मरम्मत नही किया गया तो दूसरे का घरों का सहारा लेना होगा। फिलहाल सरपंच को जानकारी दे दी गई है। आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द आप लोगों की समस्या का निराकरण किया जाएगा।