जशपुर/बगीचा(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):-जशपुर जिले के बगीचा नगर पंचायत की लापरवाही का आलम ऐसा है कि यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।आपको बता दें कि बगीचा नगर पंचायत में एक मात्र मंगल भवन के नाम पर सामुदायिक भवन स्थित है जहां पूरे नगर पंचायत के अंदर होने वाला शादी-विवाह,शासकीय- प्रशासकिय मीटिंग जैसे लगभग सभी कार्यक्रम इसी भवन में नगर वासियों के द्वारा सम्पन कराया जाता है।जो भवन बगीचा नगर पंचायत के अंदर आता है।वही आपको बता दें कि बगीचा नगर पंचायत की लापरवाही ऐसा है कि इस भवन का निर्माण हुआ दशकों हो गया और अब भवन के चारों ओर छत से पानी टपकना प्रारम्भ होने के अलावा जगह जगह अंदर से छत भी गिरना शुरू हो गया है। परन्तु भवन का अब तक जीर्णोद्धार तक नही कराया गया है।जहां स्थानीय लोगों की माने तो भवन में कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है जिसका खामियाजा लोगो को चुकाना पड़ेगा।आपको बता दें कि इतना आवश्यक भवन नगर पंचायत में होने के बावजूद नगर पंचायत के पदाधिकारी और बगीचा के जिम्मेदारों का इस ओर किसी प्रकार का ध्यान ना होना गम्भीर चिंता का विषय है।