जशपुरनगर। लगातार आत्महत्याओं के लिए चर्चित जशपुर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम गम्हरिया में आत्महत्या का एक और दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। सोमवार सुबह 9:00 बजे क्षेत्र का निवासी युवक मनोज राम उम्र लगभग 40 वर्ष पुटकल के पेड़ पर गंजी और बनियान पहनकर चडगया। ऊपर चढ़ते देख परिजनों और लोगों ने आत्महत्या की आशंका व्यक्त किया और युवक को समझाईस देने की कोशिश की। युवक ने प्रत्युत्तर में कहा कि मैं मरने जा रहा हूं। जब मरने की बात कही गई तो गम्हरिया के युवक पेड़ में चढ़कर उसे बचाने का प्रयास करने में भी जुट गए। पेड़ की ऊंचाई लगभग 100 फुट मानी जा रही है। इस दौरान युवक ने बचाव के लिए प्रयास कर रहे लोगों को डराया और कहा कि मैं तो मरूंगा साथ में तुम लोग को भी मार दूंगा जिसके बाद पेड़ की ऊंचाई और परिस्थिति को देखते हुए युवक नीचे आ गए। इसी दौरान सूचना पर जशपुर पुलिस एसडीओपी राजेंद्र परिहार, थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे सहित पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन किसी को भी कोई सफलता नहीं मिली। पेड़ की ऊंचाई इतनी कि वहां तक जाना आसान नहीं था और लगभग 1 घंटे के बाद करीब 10:00 बजे युवक की चीखने की आवाज आई, उसने अपने गंजी बनियान को फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। चीख से सब ने अंदाजा लगा लिया कि युवक ने फांसी लगा ली है। दो युवक काफी मशक्कत करते हुए युवक तक पहुंचे और पैर उठाने का प्रयास भी उन्होंने किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और युवक ने दम तोड़ दिया था। सवाल मनोरोग और अवसाद के प्रति जागरूकता को लेकर है जसपुर जिले में आज भी अवसाद डिप्रेशन पर लोग चिकित्सीय मदद लेने नहीं पहुंचते हैं और काल के शिकार हो जाते हैं। इसमें परिजनों के समझ महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है। इस दौरान गम्हरिया में तमाशा देखने वालों की भीड़ सैकड़ों की संख्या में जुटी रही, लेकिन कुछ लोगों को छोड़कर ठोस पहल करने के लिए ना ही कोई तकनीकी संसाधन उपलब्ध हो सका ना ही लोग। जसपुर पुलिस ने इस दौरान नीचे से युवक को चेक कर समझाइश देने और हर मदद देने की बात कहते रहे लेकिन अवसाद में डूबे हुए व्यक्ति के लिए रेस्क्यू करने हेतु कुछ संसाधन नहीं जुटा पाना जशपुर पुलिस के लिए बेबसी जैसा प्रतीत हुआ।
वही बताया जा रहा है कि युवक मनोज राम पिछले दो-तीन दिनों से अवसाद का शिकार था और अपने भाई के ऊपर की चाकू से हमला किया था जिसके बाद उसकी स्थिति और बिगड़ गई और उसने पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या कर ली।