Site icon Groundzeronews

*ब्रेकिंग वीडियो :- पत्थलगांव ब्लॉक में शराबी शिक्षक के बाद नारायणपुर क्षेत्र में आई शिक्षक की गुंडागर्दी, गलत पहाड़ा बता रहे थे शिक्षक तो बच्चे को आ गई हंसी, फिर क्या था शिक्षक ने 5 वीं कक्षा के मासूम बच्चे की कर दी जमकर पिटाई, शिक्षक की अकड़ के बाद थाने पहुंचे परिजन, कार्यवाही और न्याय का कर रहे इंतजार……स्कूल के नाम पर बच्चा ख़ौफ़ में.*

IMG 20211215 WA0115

स्कूल में बच्चे के साथ किया जा रहा दुर्व्यवहार, थाने में शिकायत

नारायणपुर/जशपुर। मामला जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम प्राथमिक शाला मटासी से आ रही है, जहां एक शिक्षक ने पांचवी कक्षा के मासूम बच्चे के साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि डंडे से जमकर पिटाई कर दी। जख्मों के निशान पीठ पर बच्चे के देखे जा सकते हैं। परिजनों के मुताबिक बात सिर्फ इतनी थी कि शिक्षक किताब देखकर पहाड़ा बता रहे थे और उसमें भी गलती सुनकर पांचवी कक्षा के मासूम बच्चे सोमनाथ यादव को हंसी आ गई और उसने मुस्कुरा दिया। जिस पर शिक्षक शशि सिंह बेकाबू हो गए और डंडे से बच्चे के ऊपर ताबड़तोड़ पिटाई करने लगे। बच्चे की पीठ पर चोट आई है जिसमें डंडे की पिटाई के निशान भी देखे जा रहे हैं।
पिटाई के बाद बच्चे की स्थिति खराब हो गई और वह रात भर सदमे में रहा। जिसके बाद बुधवार को परिजन नारायणपुर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए परिजनों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। लेकिन अभी तक परिजनों की शिकायत पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है जिससे परिजन दुःखी है। वही बच्चे मैं ख़ौफ़ देखने को मिल रहा है और वह स्कूल जाने में डर रहा है। बहरहाल परिजन मामले में कार्रवाई तथा बच्चे की स्कूल में सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, वे चाहते हैं कि प्रशासन के द्वारा यह आस्वस्थ किया जाए कि यदि वे बच्चे को स्कूल भेजते हैं तो उसके साथ किसी प्रकार का गलत व्यवहार ना किया जाए।

Exit mobile version