Site icon Groundzeronews

*breking jashpur:- गैस लिक होने से सिलेंडर में लग गई आग,मुसीबत में फंसे परिवार की इस तरह से कुनकुरी पुलिस ने की सहायता,नहीं तो हो सकता था एक और बड़ा अग्निकांड……….पढ़िये पूरी खबर,ग्राउंड जीरो ई न्यूज पर।*

1661863863052

 

जशपुरनगर। भोजन पकाने के दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने से किचन में आग लग गई। इस घटना से परिवार बुरी तरह से डर गया । उन्होनें फोन पर पुलिस को सूचना देते हुए,सहायता की प्रार्थना की। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए,भीगे हुए कंबल की सहायता से सिलेंडर में लगी आग को बुझा दिया। घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के मस्जिद पारा की है। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि पुलिस को दोपहर साढ़े 3 बजे सूचना मिली कि मस्जिद पारा के मुख्तार हुसैन के घर में महिलाओं के भोजन पकाने के दौरान गैस लिक होने से सिलेंडर में आग लग गई है। इससे इसके फटने और पूरे घर में आग फैलने की आशंका बनी हुई है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शर्मा और आरक्षक तुलसी रात्रे तत्काल मुख्तार हुसैन के घर पहुंचें। उन्होनें आग की लपटों से घिरी हुई गैस सिलेंडर में गिला कंबल डाल कर आग को बुझाया और पूरी सावधानी से रसोईघर से सिलेंडर को बाहर निकाल कर इसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जानकारी के लिए बता दें कि कुनकुरी नगरीय क्षेत्र में बीते एक साल के दौरान व्यवसायीक प्रतिष्ठानो में आग लगने की तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी है। इन घटनाओं में एक महिला की मृत्यु भी हो चुकी है। फिलहाल,कुनकुरी पुलिस की सुझबुझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

Exit mobile version