जशपुरनगर:-सरहदी इलाकों के रास्ते में अब पुलिस की कार्यवाही के डर से मवेशी तस्करों ने नया पैतरा अपनाया है।अब वे ट्रक और पिकप वाहनों में भरकर कत्लखानों तक मवेशी ले जा रहें है।
जशपुर एसडीओपी राजेन्द्र परिहार ने ग्राउंडजीरो ई न्यूज को बताया कि लोदाम पुलिस ने झारखण्ड सीमा पर लगे बैरियर में आज एक ट्रक की छानबीन की तो उसमें 40 मवेशी पाये गये।
उन्होंने बताया कि ये मवेशी उड़ीसा से लादकर झारखण्ड के लोहरदगा ले जाया जा रहा था।बरहाल दो आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।जबकि दो आरोपी फरार बताये जा रहें है।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।जल्द ही फरार आरोपी और इसके मुख्य मालिक (सरगना) तक पहुँचकर उनके खिलाफ भी पशु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।
उल्लेखनीय हैं कि पत्थलगांव के पास लगने वाले चरखापारा बाजार में प्रति सप्ताह सोमवार को हजारों बैलों और गायों का बाजार लगता है.यहां से स्थानीय लोगों की मदद से जंगलों के रास्ते उड़ीसा के सिक्काजोर बाजार ले जाया जाता है।
जहाँ पर बड़ी संख्या में व्यापार करने वाले लोग शामिल होते है.यहां से मवेशी बांग्लादेश,झारखंड सहित बड़े महानगरों और विदेश भेजे जाते है।
लगातार पशु तस्करी के मामले सामने आने के बाद भी इस पर स्थायी समाधान नही किया जा रहा है.जिसके कारण पशुओं की तस्करी के मामले सामने आते रहते है।