जशपुरनगर:-लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के संचालन श्री सुनील कुमार जैन ने मनीराम यादव, (व्याख्याता) तत्कालीन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा एवं वर्तमान व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिमडा विकासखण्ड दुलदुला जिला जशपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है उनके विरूद्ध मध्यान्ह भोजन योजना में कार्यरत विभिन्न महिला स्व सहायता समूह के पदाधिकारियों के द्वारा प्रदान की गई राशि में से 8 प्रतिशत लिये जाने तथा न दिये जाने पर प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए शपथ पत्र, सीडी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत की गई थी।
श्री मनीराम यादव (व्याख्याता) तत्कालीन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं वर्तमान व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिमरा विकासखण्ड दुलदुला जिला जशपुर का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम 9 (क) के विपरीत है के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
श्री यादव की निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर नियत किया जाता है।
निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
उल्लेखनीय है कि बगीचा क्षेत्र के विभिन्न सैकडों महिला स्व सहायता के समूह की महिलाओं ने अवैध उगाही सहित प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया गया था.महिलाओं ने इसकी बाकायदा वीडियो फुटेज बनाकर सीडी प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग की थी.जिस पर जांच के बाद यह कार्यवाही की गई है।
जिले में सबसे बहुचर्चित यह मामला उस समय सामने आया था.जब पहली बार इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं लामबंद होकर अधिकारी के खिलाफ एकजुट हुई थी.बरहाल कार्यवाही को लेकर महिलाओं में हर्ष है।
मिडडे मिल जैसे सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के निर्वहन में लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया।