जशपुरनगर।शुक्रवार को जिले के बगीचा और सन्ना क्षेत्र में आकाशिय गाज ने जमकर कहर बरपाया। आसमान से बरसी आफत ने घर की दीवार को चिरते हुए,अंदर में काम कर रहे लोगों को चपेट में ले लिया। कुदरत के इस भयानक रूप को देख कर स्थानीय ग्रामीण बुरी तरह से सहमे हुए हैं। उन्हे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि ऐसी भी घटना से सकती है। दिल और दिमाग को झकझोर कर रख देने वाली यह घटना जिले के बगीचा तहसील के पंड्रापाठ की है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे पंड्रापाठ सहित आसपास के क्षेत्र में गरज और चमक के साथ बारिश हो रही थी। इसी दरम्यिान अचानक तेज चमक और आवाज के साथ पंड्रापाठ की घासी बस्ती के बीच में स्थित बिजली के खंबे में वज्रपात हुआ। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार लोहे की बिजली खंबे से टकराने के बाद आकाशिय बिजली छिटक कर आसपास स्थित चार घरों के अंदर घुस गई। घर में कामकाज कर रही लक्ष्मी 18 वर्ष,चम्पा 36 वर्ष,पेचकी बाई 70 वर्ष और सुधन कोरवा 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की शिकायत है कि घायलों को इलाज के लिए पंडरापाठ के सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाने के लिए संजीवनी एंबुलेंस को बुलाया गया। लेकिन उसके पहुंचने में हो रही देरी को देखते हुए,स्वजनों ने बस्तीवासियों की सहायता से चारपाई में लिटा कर,घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस बीच,जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत भी घटना की सूचना पर पीड़ितों की सहायता के लिए पहुंची। उन्होनें घायलो की सहायता की।
‘घटना की सूचना पर बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से एंबुलेंस भेजा गया है। घायलों के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है।’
आरएन दुबे,बीएमओ,बगीचा।