जशपुरनगर:- जशपुर जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है।जहां बताया जा रहा है कि जशपुर तहसीलदार के द्वारा शहर के एक पतंजलि आरोग्य केंद्र के संचालक गणेश नारायण मिश्र को 18116158(एक करोड़ इक्यासी लाख सोलह हजार एक सौ अंठावन)रुपये के वसूली का नोटिस भेज दिया गया।जिस नोटिस को देख कर परिवार के कई सदस्य बीमार हो गए और उनका स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चलने लगा।वहीं तहसीलदार द्वारा भेजे गये नोटिस के बाद अब मामले में जशपुर पुलिस अधीक्षक से पीड़ित गणेश नारायण मिश्र ने मानसिक, आर्थिक प्रताड़ना की लिखित शिकायत की है।
देखिये गणेश नारायण मिश्र ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत में क्या कुछ लिखा है…👇
“वहीं इस पूरे मामले में जानकारी के लिए जब जशपुर तहसीलदार से फोन पर चर्चा के लिए हमारे द्वारा कॉल किया गया तो तहसीलदार जशपुर के द्वारा कॉल ही रिसीव नही किया गया।”