Site icon Groundzeronews

*breking jashpur :- ग्राउंड जीरो ई न्यूज का हुआ असर,अंततः जागा पंचायत प्रशासन,ग्राम पंचायत सचिव के निर्देश में शुरू हुआ शौचालय की सफाई….सालों से नही हुई थी सफाई,प्रतिनिधियों के लापरवाह रवैये से यात्रियों को शौच के लिए करनी पड़ती थी मसक्कत…. पढिये खबर*

IMG 20220822 WA0078

 

जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता):- जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सन्ना स्वच्छ भारत अभियान की खिल्लियां उड़ाने में इन दिनों काफी सुर्खियों में है।गांव के चारों ओर टोला, मुहल्ला,बस्तियों ने हर तरफ गन्दगी का आलम देखने को मिलता है जिससे कई तरह की गम्भीर बीमारी भी फैलने की लगातार आसंका बनी रहती है। जिसकी सफाई की प्रतिनिधियों को कोई चिंता ही नही दिखाई पड़ती है।

आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पहले हमारे ग्राउंड जीरो न्यूज के द्वारा सन्ना के बस स्टैंड में बना एक मात्र मूत्रालय की सफाई निर्माण होने के सालों बाद भी एक बार भी नही हुई थी जिसकी खबर को प्रमुखता से हमने उठाया था जिसके बाद ग्राम पंचायत सन्ना के सचिव कमलनारायण यादव ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए और सहायक सचिव बसन्त पाठक के मदद से बस स्टैंड सन्ना में बना मूत्रालय को तत्काल साफ करने और आने जाने के लिए सड़क को सुधरवाने की निर्देश दिया गया जिसके बाद सन्ना बस स्टैंड में बना मूत्रालय सफाई हो पाया।

Exit mobile version