कोतबा,जशपुरनगर🙁 सजन बंजारा ) न्यायालयीन काम कर पत्थलगांव व्यवहार से अपनी पेशी अटेंड कर वापस आ रहे कोतबा निवासी वृद्ध रामस्वरूप साहू उम्र 65 वर्ष का अभी एक घंटे पूर्व ही चिकनीपानी के पास पीछे से आ रहे मोटर सायकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वृद्ध रामस्वरूप साहू की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक अपने न्यायालयीन काम निपटा कर वाहन लूना में घर कोतबा आ रहा था.इसी दरम्यान चिकनीपानी के आगे कर्राडांड जाने मार्ग के पास घटना घटित हुआ।
थाना प्रभारी बागबहार जनक राम कुर्रे ने बताया कि आरोपी युवक शराब के नशे में था. वह भी पत्थलगांव की ओर से वापस आ रहा था.आरोपी युवक का नाम तोहर यादव ग्राम रेडे का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि आगे चल रहे मृतक रामस्वरूप साहू अपनी वाहन से घर की ओर आ रहा था इसी बीच तेज रफ्तार में आ रहे तोहर यादव ने वृद्ध की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे लड़खड़ा कर गिर गया.मृतक वृद्ध की माथे पर चोट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
बरहाल बागबहार पुलिस ने आरोपी तोहर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.वही शव की रखवाली के लिये व्यवस्था बनाया जा रहा है।
देर शाम होने के कारण पीएम नही किया जा सकता।