जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता):- बड़ी खबर जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से निकल कर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत नन्हेंसर ग्राम के हर्रामोड ईब नदी के लगभग तीस फिट ऊंचे बड़े पुल में देर रात मोटरसाइकल चलाते दो युवकों के टकराने से मोटरसाइकल समेत दोनों युवक सीधे नदी में जा गिरे और रात भर नदी में ही तड़पते तड़पते दोनों ने दम तोड़ दिया।वहीं सुबह जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो घटना की सूचना सन्ना थाना पुलिस को दी गयी और पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच मुआयना करने में जुट गई है।
वहीं मामले में जब हमने सन्ना थाना प्रभारी भारत लाल साहू से बात किया तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के बताने अनुसार प्रेम कुमार नगेशिया उम्र लगभग 25 वर्ष जो कि जमाहाटी शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का बताया गया है।उक्त व्यक्ति डूमरकोना के सकइडीपा गांव में मेहमानी करने गया था।जिसके बाद देर रात मेहमानी करके वापस अपने गांव सकईडीपा निवासी सारू कुमार नगेशिया उम्र 25 को अपने साथ लेकर मोटरसाइकल से जमाहाटी लौट रहा था तभी अचानक दोनों दोनों का बाइक पुल से टकरा गया और दोनों पुल से नीचे गिर गये जिसके बाद दोनों की मौत हो गयी है।सूचना पर हमारे द्वारा मौके पर पहुंच कर मामला पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच की जा रही है।