Site icon Groundzeronews

*Breking jashpur:-तीन पंचायत के ग्रामीणों ने किया नये उपार्जन केंद्र का विरोध,कलेक्टर से लिखित शिकायत कर,पुराने उपार्जन केंद्र में यथावत रखने की मांग..!*

IMG 20221013 WA0063

 

कोतबा,जशपुरनगर:-वर्ष 2022-23 के लिये नवीन धान खरीदी केंद्र खोले जाने प्रस्ताव की बात पर तीन ग्राम पंचायत के ग्रामीणों में भारी विरोध देखी जा रही हैं।
तीनों पंचायतों के ग्रामीणों ने मिलकर मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में जाकर लिखित शिकायत देते हुये.पुराने केंद्र कोतबा में ही यथावत रखने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत पत्थलगांव के ग्राम पंचायत सुरंगपानी में नवीन उपार्जन केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था.जिसको लेकर ग्राम पंचायत बुलड़ेगा,राजाआमा,बनगांव (के) सरपंच और ग्रामीण एकजुट होकर यह मांग की हैं।

कलेक्टर को दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि राजाआमा से सुरंगपानी की दूरी 13 किलोमीटर है.जबकि बुलड़ेगा से सुरंगपानी की दूरी 8 किलोमीटर है.वहीं बनगांव से सुरंगपानी की दूरी 8 से 9 किलोमीटर है.इसके साथ ही 4 किलोमीटर पर रेचुआंघाट है.जिसपर वाहनों में धान ले जाना बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टरों में कोतबा उपार्जन केंद्र लाने में 150 बोरी लाई जा सकती है.लेकिन सुरंगपानी ले जाने में मुमकिन नहीं।

किसानों की माने तो रेचुआंघाट में 4 किलोमीटर पहाड़ घाट होने से 60 से 70 बोरी ले जाने में भी मुश्किल है।इसके साथ ही गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना जताई है।

इधर ग्रामीणों का कहना है कि सुरंगपानी जाने में पहाड़ों के साथ साथ लंबी दूरी भी तय करना पड़ेगा.जबकि कोतबा उपार्जन केंद्र लाने में कम दूरियों के साथ सुविधाएं भी मिलेंगी।

उल्लेखनीय है कि कोतबा धान खरीदी केंद्र में वर्तमान स्थिति में ग्राम पंचायत पतराटोली,फरसाटोली,रोकबहार,खजरीढाब,बनगांव (के),बुलड़ेगा,सुरंगपानी,कर्राबेवरा,राजाआमा शामिल हैं।
जबकि पीठाआमा को काडरो उपार्जन केंद्र में शामिल किया गया है।
दूसरी ओर खुटापानी,झिमकी,मधुबन,कोकियाखार को जामझोर के नवीन केंद्र खरीदी की जा रही है।

Exit mobile version