Site icon Groundzeronews

*breking jashpur:- डिलिस्टिंग मुद्दे पर फिर छिड़ेगी जंग, धर्मांतरित व्यक्तियों को आदिवासी सूची से बाहर करने आदिवासीयों के कद्दावर नेता गणेश राम भगत के नेतृत्व में लगातार उठाई जा रही मांग,13 सितम्बर को बगीचा में फिर हिन्दू आदिवासी समुदाय के द्वारा भरी जायेगी हुंकार….ग्राउंड जीरो न्यूज पर पढिये क्या कुछ हो सकता है कार्यक्रम में,*

IMG 20220912 WA0062

 

जशपुर/बगीचा:- आदिवासी समाज को लेकर जिले की राजनीति लगातार गरमाते हुए दिख रही है।दिन प्रतिदिन जशपुर में कुछ ना कुछ विषय को लेकर माहौल गर्म रहने लगी है।जहां बीते 4 सितम्बर को जशपुर में आदिवासी एकता परिषद के वक्ता प्रेम कुमार गेडाम के द्वारा हिन्दू भावना को आहत करने का मुद्दा अभी शांत हुआ भी नही है। बताया जा रहा है कि पुनः जशपुर जिले के बगीचा में कल यानी कि 13 सितम्बर को जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के नेतृत्व में धर्मांतरित आदिवासियों का आरक्षण समाप्त करने की मांग के अलावा जिले में लगातार बढ़ रहे धर्मान्तरण,गौ-हत्या,गौ- तस्करी,भ्रष्टाचार पर रोक लगाने विशाल रैली और दिग्गज नेताओं के मौजूदगी में धरना प्रदर्शन रखा गया है।बहरहाल अब देखना यह होगा कि आखिर इस डिलिस्टिंग मुद्दे पर क्या निर्णय आती है।

जनजाति सुरक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष चन्द्रदेव ग्वाला ने बताया कि 13 सितम्बर को बगीचा में जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले डिलिस्टिंग मुद्दे पर विशाल रैली रखा गया है।जिसमें पूर्व मंत्री गणेश राम भगत मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।.

Exit mobile version