Site icon Groundzeronews

*breking jashpur:-दो लाख 10 हजार रुपये कीमती गाँजा के साथ,दो तस्कर गिरफ्तार,उड़ीसा से उत्तरप्रदेश ले जाने,मोटरसाइकिल में कर रहे थे,..परिवहन,तपकरा पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता..!*

IMG 20220918 WA0214

 

जशपुरनगर:-उड़ीसा से उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर ले जा रहे दो तस्करों को तपकरा पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।
आरोपियों के पास से 21 किलो से अधिक गाँजा जप्त किया है।
आरोपीयों के खिलाफ धारा 20 बी.एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है।

तपकरा पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी करते हुये बताया है कि बीती रात यानी शनिवार को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि दो तस्कर मोटरसाइकिल में उड़ीसा से गाँजे की तस्करी बड़ी मात्रा में करते हुये उत्तरप्रदेश ले जाने वाले हैं।
सूचना के आधार पर जिला पुलिसअधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम गठित किया गया।
और आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की गई.उसी दौरान उड़ीसा की ओर से आ रही काले रंग की सोल्ड बुलेट बिना नम्बर की गाड़ी तेज रफ्तार में आई.
जिसे रोककर जांच किया गया तो दो अलग अलग बोरे में 20 पैकेट मादक पदार्थ गाँजा जिसे उड़ीसा से उत्तरप्रदेश ले जाने की बात स्वीकार की गई।
पकड़े गये आरोपियों में सर्जन सिंह पिता ध्यान सिंह उम्र 24 वर्ष,जबकि दूसरा आरोपी शिशु सिंह पिता अभयराज सिंह उम्र 23 वर्ष दोनों उत्तरप्रदेश के जिला मिर्जापुर के रहवासी है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी एल आर चौहान,उपनिरीक्षक हेमलाल सिंह,आरक्षक संतु यादव,राजेन्द्र रात्रे,अनिल पैंकरा सहित अन्य स्टॉप और सीएएएफ बल की सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version