Chhattisgarh
*5 सितंबर शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर राजधानी-रायपुर में पदयात्रा कर करेंगे मुख्यमंत्री निवास का घेराव, अभी तक क्रमोन्नति प्राप्त हुई है ना पदोन्नति मिली, इस आंदोलन में 60 हजार से भी ज्यादा संख्या रहने की सम्भावना …….*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता एवम जिला अध्यक्ष- टिकेश्वर भोय ने बताया कि सहायक शिक्षक फेडरेशन अपने 01 सूत्रीय मांग- “वेतन विसंगति दूर करने” को लेकर 05 सितंबर 2021 को पदयात्रा अधिकार रैली कर मुख्यमंत्री निवास घेराव करने जा रहा है । इस रैली में पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत से अत्यधिक भीड़ आने वाली है। पिछले 12 मार्च के आंदोलन में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के लगभग 60 000 शिक्षक उपस्थित हुए थे, इस आंदोलन में इससे भी ज्यादा संख्या रहने की सम्भावना है।
लगभग सभी जिलों में तैयारी पूर्ण हो चुकी है इस बार का आंदोलन तीन हिस्सों में बांटकर हो रहा है। पहला ईदगाह भाठा मैदान दूसरा स्थान तेलीबांधा थाना के पास और तीसरा बूढ़ा तालाब धरना स्थल। ईदगाह भाठा से दुर्ग संभाग के शिक्षक पदयात्रा करते हुए बूढ़ा तालाब में आकर सम्मिलित होंगे। ठीक इसी प्रकार तेलीबांधा थाना के पास से रायपुर संभाग के शिक्षक पैदल मार्च करते हुए बूढ़ा तालाब धरना स्थल में आकर सम्मिलित होंगे। बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर पहले से ही 3 संभाग के सहायक शिक्षक (बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग) आकर के धरना करते हुए बैठे रहेंगे। जब पांचों संभाग के शिक्षक बूढ़ा तालाब धरना स्थल में एकत्रित हो जाएंगे तब सब के सब एक साथ मिलकर सीएम हाउस के घेराव के लिए निकलेंगे। इस बार मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर के अपनी पीड़ा बता कर के और उनसे अपनी मांग पूरी करवाकर के आंदोलन को समाप्त किया जाएगा।
ज्ञात हो कि अब से पहले छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कई बार रैलियां और धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। यह प्रदर्शन जिला स्तर पर भी हो चुका है। लगभग सभी विधायकों को ज्ञापन दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री महोदय को कलेक्टर के माध्यम से विधायकों के माध्यम से ज्ञापन दे चुके हैं। हर स्तर पर हमने अपनी पीड़ा अवगत कराने की कोशिश की है ।वेतन विसंगति की समस्या से सहायक शिक्षक विगत कई वर्षों से पीड़ित हैं 12 से 15000 रुपये मासिक नुकसान सहायक शिक्षकों को हो रहा है। सहायक शिक्षकों के साथ अन्याय विगत कई वर्षों से होता आ रहा है ।यह एक ऐसा संवर्ग है जिसे ना तो अभी तक क्रमोन्नति प्राप्त हुई है ना पदोन्नति प्राप्त हुआ है। विगत 23 वर्षों से शिक्षक एक ही पद में कार्य करने पर मजबूर है। इस बात को लगभग सभी विधायक, मंत्री, अफसर स्वीकार करते हैं और यह मानते हैं कि सहायक शिक्षकों की वेतन में विसंगति है।
चुनाव पूर्व माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने कहा था कि यह संविलियन वर्ग 01 और 02 के लिए तो ठीक है लेकिन वर्ग 03 के लिए धोखा है और अपने घोषणा पत्र में भी इस बात को शामिल किया था। माननीय स्वास्थ्य मंत्री- श्री टी.एस. सिंहदेव जी ने भी इस बात को मीडिया के सामने भी कहा है और हमारे संगठन से भी कई बार कहा है कि आप के साथ अन्याय हो रहा है। वेतन विसंगति एक बड़ी समस्या है और इसे हम जल्द दूर करेंगे। 12 मार्च के आंदोलन के दिन जब माननीय शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी से डेलिगेशन सहायक शिक्षक फेडरेशन का हुआ तब माननीय शिक्षा मंत्री ने भी स्वीकार किया की सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति है और हमें इस बारे में जानकारी है। हम इस पर कार्य कर रहे हैं और इसे जल्द दूर करेंगे। बाकायदा उन्होंने आईबीसी-24 चैनल के माध्यम से बयान देकर सहायक शिक्षकों को आश्वस्त किया था। इन सबके बावजूद यह विडंबना ही रही है कि अभी तक सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति जस की तस बरकरार है। इस पर किसी प्रकार का पहल नहीं हुआ है ,बार-बार केवल आश्वासन ही प्राप्त हुए हैं। कोई ठोस पहल नहीं की गई है । इस बार सहायक शिक्षक अत्यधिक आक्रोशित है और अपना आक्रोश पदयात्रा के माध्यम से और सीएम हाउस घेराव के माध्यम से प्रदर्शित करने को तैयार है। हम शिक्षक हैं और सत्याग्रह ही हमारे लिए विरोध प्रदर्शन का उचित मार्ग है। हमने इसी को अपनाया है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, प्रांतीय सयुंक्त सचिव मनोज अम्बष्ठ , प्रांतीय महिला पदाधिकारी राजकुमारी भगत,जशपुर जिला अध्यक्ष- टिकेश्वर भोय, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ममता बंजारा,जिला सचिव सागर प्रसाद यादव,अशोक कुर्रे,सम्पति साय पैंकरा,प्रवीण कुमार,रवि यादव,शाहिद अली,मेघश्याम पैंकरा, रवि गुप्ता,एलन साहू, आलोक पांडेय, जिले के 08 ब्लॉक अध्यक्षगण- कायमअली पथलगावँ, नरेश यादव फरसाबहार, भरत यादव ब्लॉक अध्यक्ष-कुनकुरी, प्रेमशास्त्री ब्लॉक अध्यक्ष दुलदुला, पूरेन्द्र यादव अध्यक्ष बगीचा,अवनीश पांडेय जशपुर, महेंद्र सिंह मनोरा,रीता भगत,संतोषी डनसेना,गीता सिदार, राजश्री सिंह,शुशीला भगत,ममता तिर्की,सरस्वती जगत,मीना सिंह एवम जिले के समस्त सदस्य ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। कमर कस के तैयार हैं। इस बार की लड़ाई जरूर सफल होगी ऐसा सबके मन में विश्वास है। इसी तैयारी के साथ सारे लोग रायपुर की ओर कुच करने वाले हैं। 05 सितंबर 2021 को रायपुर के हर गली में सहायक शिक्षक की नजर आने वाले हैं। यह निश्चित ही एक ऐतिहासिक आंदोलन होने जा रहा है और हमें हमारे मुख्यमंत्री से पूरी उम्मीद है कि इस बार जरूर हमारी मांग पूरी की जाएगी।
उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-जशपुर ने दी है।