Site icon Groundzeronews

*रणनीति बनाकर प्रत्येक शिक्षक को परिणामोन्मुख होकर पूरी तन्मयता और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करना होगा, यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने किया संकल्प कुनकुरी के शिक्षकों और विद्यार्थियों से संवाद……*

कुनकुरी/जशपुरनगर। आज यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी एवं शासकीय संकल्प शिक्षण संस्थान, जशपुर के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने शासकीय संकल्प शिक्षण संस्थान,कुनकुरी पहुँचकर संस्थान के शिक्षकों से मिलकर उन्हें बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्टतम प्रदर्शन हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रणनीति बनाकर प्रत्येक शिक्षक को परिणामोन्मुख होकर पूरी तन्मयता और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करना होगा ताकि संकल्प की परंपरानुसार श्रेष्ठतम परिणाम आ सकें।श्री विनोद गुप्ता ने संकल्प कुनकुरी के विद्यार्थियों से भी विस्तृत चर्चा कर उन्हें अपना शत प्रतिशत देने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी अपनी कठिनाइयों को कक्षा में ही हल कर लें तो परीक्षा उनके लिए आसान हो जायेगी।उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि प्रत्येक परीक्षा में शत प्रतिशत अंक लाने का लक्ष्य लेकर तैयारी करें।बच्चों ने भी अपनी तरफ़ से सर्वोच्च परिणाम देने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर यशस्वी जशपुर टीम के श्री संजीव शर्मा एवं श्री सरीन राज के अलावा शासकीय संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी के प्रभारी प्राचार्य श्री वाई.आर.कैवर्त,व्याख्याता,श्री अरविंद कुमार मिश्रा, श्री नवनीत नारंग,श्री राजीव लोचन साहू,श्री विजय साहू,श्री दिलीप यादव,श्रीमती अर्चना जेराल्ड तिर्की,श्रीमती प्रभा चौहान,छात्रावास अधीक्षक श्री सुमन कुमार तिर्की,छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती प्रसन्ना खलखो के अलावा सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version