Site icon Groundzeronews

*केंद्र सरकार घर- घर में नल जल योजना के तहत स्वच्छ जल पहुंचाने का कार्य कर रही है:- गोमती साय, सामुदायिक भवन साजापानी के लोकार्पण समारोह में हुईं शामिल……*

कुनकुरी/जशपुर। जशपुर जिले के विकासखंड दुलदुला के ग्राम पंचायत केन्दापानी के ग्राम साजापानी में सामुदायिक भवन लोकार्पण समारोह की मुख्य अतिथि रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र सांसद श्रीमती गोमती साय द्वारा पूजा अर्चना के साथ सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रोहित साय, श्रीमती कौशल्या साय, भाजपा दुलदुला मंडल अध्यक्ष कपिल साय, चरित्र दास, महेश्वर सिंग एवं भाजपा कार्यकर्ता के साथ ग्रामीण जन शामिल उपस्थित रहे।
श्रीमती गोमती साय ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रही हैं। किसानों के खाते में सीधे पैसा डाल रही है। गैस कनेक्शन दे रही है, घर घर पानी पहुंचाने के लिए नल जल योजना के तहत नल कनेक्शन पहुंचा रही है। केंद्र की मोदी सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दे रही है किंतु अभी राज्य सरकार की उदासीनता के कारण लोगो को इसका लाभ नही मिल रहा है। सामुदायिक भवन के लोकार्पण के अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Exit mobile version