Site icon Groundzeronews

*समारोह:– जनपद पंचायत के सभागार में विदाई समारोह का हुआ आयोजन, सीईओ एल एन सिदार को दी गई भावभीनी विदाई, इनके कार्यकाल की हुई जमकर प्रशंसा………*

IMG 20230802 WA0050

कांसाबेल। जिले के कांसाबेल जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल एन सिदार का सरगुजा के बतौली जनपद पंचायत में स्थानातरण होने के फलस्वरूप भारमुक्त किए जाने पर आज बुधवार को जनपद पंचायत के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें पंचायत परिवार की तरफ से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी नीलम तिर्की एवं एसडीओ प्रदीप साहू ने सीईओ एल एन सिदार के 4 साल एक महीने के कार्यों की प्रशंसा की,उन्होंने बताया की मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास निर्माण,गोठान योजना,स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेहतर क्रियावयन करने के साथ साथ सभी शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियावयन्न में बेहतर कार्य किए।उन्होंने सीईओ के साथ कार्य करने का अपना अपना अनुभव को साझा किया।इस मौके पर जनपद के उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया एवं जनपद सदस्य रवि शर्मा ने भी उपहार स्वरूप भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए स्थानांतरित हुए जनपद में बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर सचिव संघ के अध्यक्ष हेमलता सिंह ने भी उनके कार्यों की जमकर प्रशंसा की।इस मौके पर जनपद पंचायत कांसाबेल के सभी कर्मचारी,सचिव संघ के कर्मचारी,सरपंच गण भी मौजूद रहे।

Exit mobile version