Site icon Groundzeronews

*मुख्यमंत्री के बजट से आहत हुआ,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन,शिक्षकों के लिये रंगीन होली में बेरंग हुआ सरकार का बजट..!*

IMG 20230307 WA0177

 

 

जशपुरनगर:-मुख्यमंत्री के इस बजट ने कर्मचारियों-शिक्षकों का भरोसा तोड़ दिया। सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के जशपुर जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने कहा है कि सहायक शिक्षक चार साल से वेतन विसंगति के मुद्दे पर छले आ रहे थे, इस बार भी मुख्यंत्री ने सहायक शिक्षकों को छलने का काम किया। एलबी संवर्ग के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति से सेवा का लाभ देने के मुद्दों के अलावे कांग्रेस के जनघोषणा पत्र का वादा क्रमोन्नति दिए जाने का, शिक्षा विभाग के समस्त रिक्त पर पदोन्नति दिए जाने के प्रावधान बजट में किए जाने की उम्मीद थी, साथ ही सभी कर्मचारियों को लंबित महंगाई भत्ता को देय तिथि से एरियर्स सहित देने का, 7 वे वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता दिए जाने की आस थी।

अजय गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षक व कर्मचारियों के लिए बजट में कोई निर्णय नही लिया है, जिससे मुख्यमंत्री जी का जनघोषणा पत्र का वादा पूरा नही हुआ है। यह बजट शिक्षक व कर्मचारियों के लिए निराशाजनक है। मुख्यमंत्री ने सहृदयता दिखाते हुए पुरानी पेंशन की घोषणा की, पर उसका समुचित क्रियान्वयन नही हो रहा है। अधिकारी संविलियन पूर्व की सेवा को पेंशन निर्धारण हेतु शून्य कर रहे है।

अजय गुप्ता ने कहा कि अनेक एल बी संवर्ग के शिक्षक पुरानी पेंशन के लाभ से वंचित हो रहे है, ऐसे में बिना प्रावधान का यह बजट शिक्षको को निराश कर गया। शिक्षक व कर्मचारियों की होली बेरंग हुई है। दिवंगत शिक्षाकर्मी की विधवा बहनों से किया अनुकम्पा नियुक्ति का किया गया वादा भी पूर्ण नही किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त कर्मचारी अत्यंत निराश है कि आज बजट में उनकी कोई मांग नही मानी गई है। छ्ग सरकार का अंतिम बजट था,कर्मचारियों की विभिन्न अपेक्षाएं सरकार से थी किंतु वह सभी अधूरी रह गई जिससे कर्मचारियों में निराशा व्याप्त है। कम से कम जनघोषणा पत्र में किये वादों को पूर्ण करना था। उम्मीद जताते हैं कि मुख्यमंत्री जल्द अनुपूरक बजट लाकर हमारी मांगो को पूर्णता प्रदान करेंगे।

Exit mobile version