जशपुरनगर।छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर आज जशपुर जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत अनियमित संविदा कर्मियों,दैनिक वेतन भोगियों ने अपर कलेक्टर, आई एल ठाकुर को मुख्यमंत्री के नाम से नियमितीकरण एव जन घोषणा पत्र में किये गए वादों को पूरा करने हेतु ज्ञापन दिया।महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया की 2018 में प्रदेश स्तरीय आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री,भूपेश बघेल, टी.एस. सिंहदेव एवं अन्य कांग्रेस वरिष्ठ जनप्रतिनिधि हमारे संघर्ष के दिनों में हमारे मंच में आये और उनकी सरकार बनाने पर 10 दिवस में हमें नियमित करने का वादा किया|वादे के अनुरूप कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र ‘’दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा’’ के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने वादा किया है|दिनांक 14.02.2019 को अनियमित कर्मचारियों के मंच से पुनः इस वर्ष किसानों के लिए, आगामी वर्ष कर्मचारियों के लिए बात कही|अद्यतन 3 वर्ष से अधिक समय व्यतीत होने के उपरांत भी सरकार द्वारा नियमितीकरण की कार्यवाही नहीं की जा रही है| इस सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री एवं आप से मिलने भी अनेक बार अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया परन्तु मिलने समय नहीं दिया गया| अनियमित कर्मचारी/अधिकारियों के प्रति सरकार के इस व्यव्हार से प्रदेश के लाखो अनियमित कर्मचारी/अधिकारी ठगा महसूस कर रहा है। क्षुब्ध होकर समस्त अनियमित कर्मचारी राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने 30 जनवरी 2022 से प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी काली पट्टी लगा कर कार्य कर रहे है|आज प्रदेश ने विभिन्न योजनाओं में न केवल राज्य में उत्कृष्टता प्राप्त कर रही है बल्कि देश मे योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और सकारात्मक परिणामो में यश कीर्ति प्रदान कर रही। जिनके सफलता की नींव की ईंट यहाँ कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।हम सभी मुख्यमंत्री जी से आग्रह करते है कि किये गए वादों को पूर्ण कर नियमितीकरण का तोहफा प्रदान करे ।ताकि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना साकार हो सके ।इसी कड़ी में आज अनियमित कर्मचारी जशपुर इकाई ने जिला कलेक्टर को वादे का प्रमाण वीडियो, पेपर कटिंग, ट्वीटर स्क्रीन शॉट की सी.डी.मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा| ज्ञापन छतीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ इकाई जशपुर के संरक्षक कमल दुबे,मनोज मिश्रा, अध्यक्ष हीरा लाल भगत कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार जैन, उपाध्यक्ष आशीष रात्रे,संयोजक मंत्री आशीष यादव, सचिव आलम केरकट्टा, मीडिया प्रभारी विजय शरण प्रसाद , अमित त्रिपाठी, नंदलाल यादव, जिला सलाहकार नयन रंजन बेहरा, जितेंद्र गुप्ता, सुनील सोनी,सर्वेश सिंह, मनोज सोनी, निर्दोष टोप्पो, नीलम सिंह, जय श्री,ट्विकल सरजल,पुष्पा महंत ,नमिता भगत, विकास सोनी, दीपक साहू, आदिल , संतोष बखला, सुरेशराम के साथ बड़ी सख्या में अनियमित कर्मचारी संघ के कर्मचारी उपस्थित रहे।