Site icon Groundzeronews

*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल अपेक्स बैंक कुनकुरी शाखा का वर्चुअल शुभारम्भ करेंगे*

 

जशपुर :-छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्या . ( अपेक्स बैंक ) कुनकुरी शाखा का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में कल 24 मार्च को प्रातः 11 बजे वर्चुअल शुभारंभ होगा.

कुनकुरी में अपेक्स बैंक शाखा के वर्चुअल शुभारम्भ कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ . प्रेमसाय सिंह टेकाम मान . सहकारिता मंत्री,मो . अकबर मान . वन एवं परिवहन मंत्री, उमेश पटेल मान . उच्च शिक्षा मंत्री , एवं प्रभारी मंत्री अध्यक्षता बैजनाथ चंद्राकर ( पूर्व विधायक ) अध्यक्ष – अपेक्स बैंक एवं केबिनेट मंत्री दर्जा , विशिष्ट अतिथि रामपुकार सिंह विधायक , पत्थलगांव, यू .डी . मिंज विधायक , कुनकुरी एवं संसदीय सचिव,
विनय कुमार भगत विधायक की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा ।

Exit mobile version