Site icon Groundzeronews

*जशपुर जिले के माटी पुत्र मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का ग्राम बगिया मुख्यमंत्री निवास में किया गया किया स्वागत,कंवर समाज और परिवारजनों सहित विभिन्न समाज के लोगों ने फूल गुलदस्ता किए भेंट और दिए बधाई एवं शुभकामनाएं…..*

IMG 20231229 WA0172

 

जशपुरनगर 29 दिसंबर,2023/जशपुर जिले के माटी पुत्र मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय का ग्राम बगिया मुख्यमंत्री निवास में पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, कंवर समाज, परिवार जनों सहित विभिन्न समाज के लोगों ने फूल गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। सभी जनों ने क्षेत्र के लाडले से मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
इस अवसर पर रोहित साय, पूर्व विधायक, पवन साय,जीव नंदन साय, रोमहर्बन साय, पुरेंद्र नाथ साय, रामदेव साय, भानुदेव साय, संकेत साय , परिवार जनों सहित अन्य समाज के लोगों ने क्षेत्र के लाडले विधायक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर बेहद खुश है। कंवर समाज से मुख्यमंत्री बनने पर समाज में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद ग्राम बगिया निवास स्थान पर पहुंचने पर गदगद है। सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version