*जशपुर नगर* मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सेवानिवृत वरिष्ठ व्याख्याता डॉ एनएल थवाईत (93 वर्ष) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।अविभाजित मध्यप्रदेश में जशपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डॉ थवाईत ने समाजसेवा व शिक्षा की दिशा में कई नए आयाम विकसित किए हैं।जिसके लिए उन्हें भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी से ताम्रपत्र पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।श्री थवाईत वर्तमान में बिलासपुर के मोपका में निवासरत थे जिनके निधन से समाज को एक अपूर्णीय क्षति हुई है।श्री साय ने शोक संतप्त परिजनों के लिए ईश्वर से संबल की कामना की है।मुख्यमंत्री श्री साय ने दिवंगत दिव्यात्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।