Site icon Groundzeronews

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रहेगें जशपुर जिले के प्रवास पर, अटल सुशासन चौपाल में होगें शामिल , विकासकार्यों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास*

IMG 20241124 WA0027 scaled

जशपुरनगर 24 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 25 दिसम्बर 2024 को जशपुर जिले के प्रवास पर रहेगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे रायपुर से हेलीकाफ्टर से रवाना होकर 1.25 बजे फरसाबहार विकासखण्ड के सराईटोली पहुंचेंगे। यहां पर वे 1.30 से 2.30 बजे तक अटल सुशासन चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.45 बजे वे सराईटोली से हैलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.05 बजे वे कुनकुरी विकासखण्ड के सलियाटोली पहुंचेंगे। यहां पर वे 3.05 से 4.05 बजे तक स्टेडियम में आयोजित अटल सुशासन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगें और विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही वे देश का प्रकृति परीक्षण अभियान में शामिल होंगे। जिसके बाद वे यहां से शाम 4.05 बजे हैलीकॉप्टर से रवाना होकर 4.15 बजे बगिया हेलीपैड पहुंचेंगे और कार से रवाना होकर 4.20 बजे अपने निज निवास बगिया पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम बगिया में करेंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर वित्त एवं प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी, रायगढ़ लोगसभा क्षेत्र के सांसद श्री राधेश्याम राठिया, पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, राज्य महिला आयोग के सदस्य श्रीमती प्रियंवदा सिंह जूदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, उपाध्यक्ष श्री उपेन्द्र यादव सहित जिले के नगरीय निकायों के अध्यक्ष, पार्षदगण, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, सदस्य तथा समस्त जनप्रतिनिधिगण शामिल होगें।

Exit mobile version