Site icon Groundzeronews

*कैरोल गीतों में झूमे बच्चे,डीपीएस में क्रिसमस सेलिब्रेशन की धूम,क्या रहा आकर्षण का केंद्र जानने के लिए पढ़ें…*

IMG 20221223 WA0166

जशपुरनगर। यहां के डीपीएस में शुक्रवार को क्रिसमस सेलिब्रेशन की धूम रही। इसमें सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान कई कार्यक्रम हुए, कैरोल सॉन्ग में भी बच्चे झूमते रहे।
कार्यक्रम में सबसे पहले चरनी में कैंडल जलाया गया।जिसके बाद बच्चों ने ‘ जिंगल’ बेल गाने में छोटे बच्चों ने जमकर डांस किया । विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाते हुए शानदार नाटक भी प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने हाथों में बैलून लेकर और सांता क्लॉज की टोपी पहन कर कैरोल गाने गाए गए।कार्यक्रम में क्रिसमस पर आधारित डांस में सभी झूम उठे। इस अवसर पर मुख्य आकर्षण का केंद्र सांता क्लॉज बने दो बच्चे रहे। जो लगातार सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट देकर प्रभु यीशु का संदेश भी दिया। इसके अलावा स्कूल में बालवीर दिवस के कार्यक्रम भी हुए और बालवीर पर भाषण और नाटक की प्रस्तुति हुई।
इस मौके पर स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा ने विद्यार्थियों को क्रिसमस का संदेश दिया और कहा कि क्रिसमस शांति और भाईचारे का त्योहार है। वहीं डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, अकादमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी, प्रशासनिक प्राचार्य जयंती सिन्हा, उप प्राचार्य एरिक सोरेंग ने भी सभी को क्रिसमस की बधाई दी।

Exit mobile version