Site icon Groundzeronews

*चाय बागान जाकर बच्चों ने जाना कैसे होती है चाय की प्रोसेसिंग, समर कैंप के माध्यम से सर्वांगीण विकास का प्रयास……..*

जशपुरनगर- यहां के डीपीएस के छात्र-छात्राओं को समर कैंप के अतंगर्त शैक्षणिक भ्रमण के लिए सोगड़ा आश्रम एवं चाय बागान लेे जाया गया। जहां इस कार्यक्रम में सोगड़ा के अतिथि और बच्चे भी शामिल हुए। उन्होंने वहां सबसे पहले देवी मां काली के दर्शन किये। वहां बच्चों ने समर कैम्प में शिक्षकों के द्वारा सिखाये व बताए गये विभिन्न तरह की शैक्षणिक, मानसिक, रचनात्मक, ललित कला सहित अन्य गतिविधियो का प्रदर्शन किया, एवं अनेक प्रकार के मनोरंजक खेल खेले। वहां बच्चों ने सोगड़ा आश्रम का भ्रमण किया। साथ ही वहां के चाय बगान पहुँचकर चाय बनाने की प्रक्रिया एवं उनके लाभ के बारे में जाना। इस समर कैंप में शिक्षकों और स्कूल के संचालकों का बहुत ही अच्छा योगदान रह रहा है। वे कैंप के माध्यम से जशपुर शहर में नई गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं, जिससे कि जशपुर के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। अभिभावकों ने स्कूल की इस पहल को सराहा और समय-समय पर बच्चों की इस तरह की गतिविधियों को जारी रखने की बात कही। इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के संचालक ओम प्रकास सिन्हा, स्कूल की उप संचालक सुनिता सिन्हा, एडमिनिट्रेशन प्राचार्य जयंती सिन्हा, अकादमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी, उप प्रचार्य एरिक सोरेंग एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थीं।

Exit mobile version