Site icon Groundzeronews

*डीपीएस के बच्चों ने दिया प्रकृति से जुड़ने का संदेश, मनाया एग्जॉटिक नेचर कार्यक्रम…..*

जशपुरनगर।शहर के डीपीएस स्कूल में बच्चों ने एग्जॉटिक नेचर कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिसमें बच्चों के द्वारा रंगारंग,आकर्षक एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा नर्सरी के बच्चों द्वारा प्रकृति से जुड़े नृत्य संदेश के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय के नर्सरी कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। साथ ही साथ उनके अभिभावको ने भी अपनी उपस्थिति देकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया ।वहीं विद्यालय के संचालक ओम प्रकाश सिन्हा ने बच्चों को प्रकृति के प्रति सजग एवं भविष्य में इसके बचाव के सुझाव व संदेश दिए एवं बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना की।कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय की उप संचालक श्रीमती सुनीता सिन्हा , एडमिनिस्ट्रेटिव प्राचार्य श्रीमती जयंती सिन्हा , एकेडमिक प्राचार्य श्रीमती गार्गी चटर्जी एवं उप प्राचार्य एरिक सोरेंग ने भी बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना व प्रशंसा की।

Exit mobile version