जशपुरनगर। सोमवार की सुबह शहर के डीपीएस में ‘सजल स्मृति स्कूल फाउंडेशन डे’ मनाया गया। स्कूल के शिक्षकों की देखरेख में डीपीएस किड्स से लेकर 12 वीं कक्षा के बच्चों ने विभिन्न प्रजातियों के 150 से भी अधिक पौधों का रोपण किया। साथ ही उन्होंने अपने लगाए पौधों के बड़ा होने तक एवं उसके बाद भी उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। बच्चों ने आम, लीची, पपीता आदि फलदार पौधों के अलावा बोगन बेलिया, गुड़हल, मेरीगोल्ड जैसे फूलों के पौधे एवं कई प्रकार के औषधीय महत्व वाले पौधों का रोपण भी किया। पौधरोपण के पूर्व स्कूल असेंबली में स्व. सजल सिन्हा को स्कूल के सभी स्टाफ व विद्यार्थियों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा, डायरेक्टर सुनीता सिन्हा,एकेडमिक प्रिंसिपल गार्गी चटर्जी, एडमिनिस्ट्रेशन प्रिंसिपल जयंती सिन्हा, उप प्राचार्य एरिक सोरेंग सहित स्कूल के स्टाफ मौजूद रहे।
*बच्चों ने सजल स्मृति स्कूल फाउंडेशन डे पर डेढ़ सौ से अधिक पौधे रोपे, लिया उनकी सुरक्षा का संकल्प, जानिए कहां हुआ कार्यक्रम…*
![*बच्चों ने सजल स्मृति स्कूल फाउंडेशन डे पर डेढ़ सौ से अधिक पौधे रोपे, लिया उनकी सुरक्षा का संकल्प, जानिए कहां हुआ कार्यक्रम...* 1 1688384837142](https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2023/07/1688384837142.jpg)