जशपुरनगर।सरस्वती शिश मंदिर सोनक्यारी के प्रांगण में शुक्रवार को माताओं के सम्मान में मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के आचार्य एवं बालक बालिकाओं ने मां शारदे, मां भारती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना की। वहीं विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, नृत्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाटक मंचन किया।साथ ही अनेक मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।इस मौके पर प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अमरावती बाई सरपंच, अध्यक्ष सुमति बाई बीडीसी विशिष्ट मनेशवरी बाई, किरण यादव मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान बालक बालिकाओं द्वारा नाटक -शबरी के जूठे बेर ,श्रवण कुमार ,नृत्य- सुधर छत्तीसगढ़ ,टुकुर टुकुर देख टक टकाटक, छलके गगरिया ,अंबा बगीचा ,ऐलो ऐलो दुर्गा मां, कविता , नृत्य , बहन आर्य गुप्ता ,बबली भगत ,साहिल मिंज ,सत्यम भगत द्वारा अनेक शानदार प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यवस्थापक श्री जयनंदन गुप्ता, प्रधानाचार्य श्री धने टोप्पो ,आचार्या श्रीमती अनुमेहा गुप्ता ,श्रीमती पूजा गुप्ता, श्रीमती रश्मि मिंज, श्रीमती ज्योति बड़ाईक ,श्रीमती बुधमनिया बाई , अनुरंजना लकड़ा , आचार्य सस्तु बुनकर सभी कर्मचारी उपस्थित थे।