Site icon Groundzeronews

*स्नेह की डोर में बच्चों ने लगाईं भावनाओं की गांठ, डीपीएस हायर सेकेंडरी व प्रायमरी बालाजी के विद्यार्थियों ने वृद्धाश्रम सहित कई स्थानों में मनाया रक्षाबंधन का पर्व…*

InShot 20240819 165050037

जशपुरनगर। यहां के देव पब्लिक स्कूल एवं डीपीएस प्राइमरी बालाजी के बच्चों ने शहर के ओल्ड एज होम , पुलिस लाइन, सिटी कोतवाली, पोस्ट ऑफिस दृष्टि बाधित व मूकबधिर स्कूल एवं वृद्धाश्रम में जाकर रक्षाबंधन मनाया। इससे पहले शनिवार को बच्चों द्वारा एक्टिविटी पीरियड में शिक्षकों के मार्गदर्शन में राखियां बनाई गईं थीं, उन्हीं रंग-बिरंगी राखियों को लेकर सोमवार को बड़े उत्साह से बच्चों ने इन स्थलों का भ्रमण किया और राखी बांधकर त्योहार को अलग रूप में मनाया।
बच्चों को इस अवसर पर बहुत सारी जानकारी शिक्षकों द्वारा एवं अधिकारियों द्वारा दी गई। उन्होंने पुलिस के कार्य, डाक विभाग के में होने वाले कार्य के बारे में जाना। हायर सेकेंडरी के बच्चों ने दृष्टिबाधित व मूकबधिर स्कूल जाकर जीवन को नए ढंग से देखा। साथ ही वहां के बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लेकर राखी के त्योहार को यादगार बना दिया।
इस भ्रमण में विद्यालय के बच्चों के साथ एडमिस्ट्रेटिव प्राचार्य जयंती सिन्हा एकेडमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी एवं वाइस प्रिंसिपल एरिक सोरेंग के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद थे।
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा और सुनीता सिन्हा ने सभी को राखी की बधाई और शुभकामनाएं दी और श्री सिन्हा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां विद्यालय में होनी चाहिए। इससे छात्र-छात्राओं में मानवीय मूल्यों का विकास होता है और वह आपस में मिल-जुल कर रहना सीखते हैं तथा पारिवारिक मूल्यों का भी विकास होता है। साथ ही बच्चे परिवार और समाज के महत्व को समझ पाते हैं।

Exit mobile version