Site icon Groundzeronews

*8 वीं तक के बच्चों को नवा जतन अभियान के तहत मिलेगी उपचारात्मक शिक्षा,छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना काल के समय 18 माह तक बंद स्कूल से बच्चों के लर्निंग लॉस की भरपाई के लिए की जा रही पहल, जानिये क्या मिलेगा लाभ……*

IMG 20211208 WA0093

जशपुर नगर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना काल के समय 18 माह तक बंद स्कूल से बच्चों के लर्निंग लॉस की भरपाई के लिए राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम, सचिव स्कूल शिक्षा डॉ कमलप्रीत सिंह तथा संचालक एससीईआरटी राजेश सिंह राणा ने नवा जतन अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राज्य प्रशिक्षक ने बताया कि कक्षा पहली से आठवीं तक के वर्तमान कक्षा स्तर का ज्ञान और पूर्व कक्षाओं में हुए लर्निंग लास के लिए उन्हें नवा जतन कार्यक्रम के तहत उपचारात्मक शिक्षण सेतु पाठ्यक्रम 2.0 दिया जाएगा ।अतिथि प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि इस नवा जतन कार्यक्रम के माध्यम से पढ़ाई में पिछड़ रहे बच्चों को वर्तमान स्तर तक लाकर उनके कक्षा स्तर को बनाए रखना है। राज्य स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय नवा जतन उपचारात्मक प्रशिक्षण कार्यशाला में जशपुर जिले से एपीसी सेतराम पटेल, आरबी चौहान व्याख्याता डाइट, कमल चंदेल व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल खुटेरा और राजेश कुमार लक्ष्मै सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला हरेनलेटा ने कार्यशाला में दिए गए विभिन्न विषयों पर आधारित उपचारात्मक शिक्षण बच्चों के शैक्षिक स्तर में गिरावट, बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान, मूल्यांकन , निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण सीखने की चुनौती , मॉनिटरिंग , कार्य योजना सीखने के लिए कैसे सीखे , अवधारणा, समाज और कौशल विकास, उर्जा , जल एवं पर्यावरण संरक्षण तथा ग्रामीण विकास कार्य योजना पर सहभागिता दिए नवा जतन अभियान को विद्यालयों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न चरणों में संकुल समन्वयक एवं पीएलसी सदस्य को उपचारात्मक शिक्षण की जानकारी दी जाएगी जिससे वह विषय आधारित अधिगम तथा बच्चों के लर्निंग लॉस की पूर्ति कर वर्तमान कक्षा स्तर को बनाए रखेंगे । बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से समझकर सीखने का अवसर मिलेगा ।एससीईआरटी संचालक राजेश सिंह राणा ने कहा कि मार्च तक सभी बच्चों को कक्षा स्तर तक लाने का लक्ष्य रखा गया है इस कार्य में राज्य से लेकर विकासखंड स्तर के अधिकारी मॉनिटरिंग कर बच्चों के योग्यता स्तर का परीक्षण करेंगे जिले में आगामी उपचारात्मक शिक्षण से बच्चों के कक्षा योग्यता स्तर को प्राप्त किया जाएगा।

Exit mobile version