Site icon Groundzeronews

*आठवीं तक के बच्चों को नवा जतन अभियान के तहत मिलेगी उपचारात्मक शिक्षा, 18 माह तक बंद स्कूल से बच्चों की लर्निंग लास लर्निंग गेप की भरपाई के लिए नवाजतन सेतु ( पाठ्यक्रम 2.0) के तहत की जा रही पहल……*

जशपुर नगर। कोरोना काल के समय 18 माह तक बंद स्कूल से बच्चों की लर्निंग लास लर्निंग गेप की भरपाई के लिए नवाजतन सेतु ( पाठ्यक्रम 2.0) के तहत उपचारात्मक शिक्षण का प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर में संपन्न हुआ।
जिला स्तरीय प्रशिक्षण में जिला के कुल आठ विकासखंड के 265 संकुल शैक्षिक समन्वयक तथा पीएलसी सदस्यों का यह दो दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 13 से 18 दिसम्बर तक आयोजित हुआ। प्रशिक्षण प्रभारी आर बी चौहान व्याख्याता डाइट ने बताया कि NEP 2020 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें बालवाटिका व प्राथमिक स्तर पर बच्चों को FLN व NIPUN के उद्देश्यों को पूरा करना होगा। भाषा साक्षरता व संख्या ज्ञान में बच्चों को कक्षा तीसरी स्तर तक पूर्ण रूप से दक्ष करना होगा।
राज्य स्रोत सदस्य कमल चंदेल प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल खुटेरा ने प्रशिक्षण में यह बताया कि छात्रों को ASER व NAS स्तर से PISA स्तर पर ले जाना होगा ताकि छात्र वैश्विक स्तर पर अपनी सहभागिता दे सके। कक्षा शिक्षण के दौरान ही यह कार्य करना है । “सीखने को कैसे सीखना है” इन उद्देश्यों की पूर्ति करनी है। बुनियादी शिक्षा का परिणाम 100% करना है। प्रशिक्षण के मुख्य 6 बिंदु -स्वयं से सीखने के लिए प्रेरित करना, स्वयं से और अधिक सीखने के लिए चुनौती देना, विषय मित्र ,पियर लर्निंग, ग्रुप लर्निंग और गली मित्र बनाना, बच्चों की जिज्ञासा का सम्मान करना, सीखने में प्रौद्योगिकी का उपयोग करना, सेल्फी विद सक्सेस का उपयोग करना है। राज्य से प्रशिक्षित सहायक शिक्षक राजेश कुमार लक्ष्मी द्वारा 21वीं सदी हेतु छात्रों को तैयार करने पर जोर दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान उन्नत शिक्षा संस्थान बिलासपुर से डॉक्टर सुदर्शना वर्मा, डॉक्टर रजनी यादव तथा श्रीमती प्रीति तिवारी द्वारा प्रशिक्षण के स्तर का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उन्होंने यह बताया कि मार्च 2020 तक सभी बच्चों को कक्षा स्तर पर लाने का लक्ष्य रखा गया है इस कार्य में राज्य से लेकर विकासखंड स्तर के अधिकारी मानिटरिंग कर बच्चों की योग्यता स्तर का परीक्षण करेंगे। जिले में आगामी उपचारात्मक शिक्षण से बच्चों के कक्षा योग्यता स्तर को प्राप्त किया जाएगा।
मास्टर ट्रेनर APC सेतराम पटेल ने यह बताया कि सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक को प्रथम पीएलसी सदस्यों को यह प्रशिक्षण संकुल स्तर पर आयोजित कर सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है सभी प्रशिक्षणार्थियों ने यह माना कि यह प्रशिक्षण बच्चों के लिए अत्यंत प्रभावी तथा लाभकारी होगा।

Exit mobile version