Site icon Groundzeronews

*सुरीली कुर्सी, वॉलीबाल, खोखो, जलेबी दौड़,के साथ धूमधाम से यहां मनाया बाल दिवस छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए एक बेहतर नागरिक बनने, घर परिवार, समाज ,राष्ट्र की सेवा करने दी सलाह ….*

 

 

बगीचा/जशपुर।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरबकोम्बो में बड़े धूमधाम के साथ बाल दिवस मनाया गया,स्कूली बच्चो का तिलक चंदन कर शिक्षको द्वारा स्वागत किया गया, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए एक बेहतर नागरिक बनने, घर परिवार, समाज ,राष्ट्र की सेवा के लिये हमेशा तटस्थ रहने की बात कही गयी। छात्र संघ ईको क्लब के प्रतिनिधि, प्राचार्य महोदय श्री एकबाल अहमद खान के साथ मिलकर सभी बच्चो के जन्मदिन के तौर पर आज के दिन केक काटा गया, और सभी बच्चो को खिलाया गया, उसके बाद सभी शिक्षक ने बच्चो के लिये आशीर्वचन कहे। शिक्षको द्वारा सुरीली कुर्सी, फुग्गा फोड़, वॉलीबाल, खोखो, जलेबी दौड़ जैसे खेल का आयोजन किया गया। इन खेलों में बच्चो ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।वॉलीबॉल के खेल में शिक्षको को छात्रों से कड़ी टक्कर लेनी पड़ी फिर भी शिक्षको को शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस खेल प्रतियोगिता में मुख्य अथिति के रुप में शाला समिति के अध्य्क्ष अमृतदास मानिकपुरी,छात्रावास अधीक्षक विश्वनाथ प्रधान,ग्राम के नागरिक नंदकिशोर गुप्ता, उपस्थित रहे।शाला समिति के अध्य्क्ष मानिकपुरी ने बच्चो के उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हमेशा अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए और पढ़ लिखकर कुछ करने का जज्बा मन में होना चाहिए। प्राचार्य ने बच्चो को कहा आप सबके लिये संस्था भी एक घर है।हम सबको मिलकर इसे शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन स्कूल बनाना है। आप सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु। आशा और विश्वास रखता हूं एक दिन आप सब अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर सभी शिक्षको ने बच्चो के लिये भोजन कि व्यवस्था भी की । जिसे सभी विद्यार्थियो ने बड़े मन से स्वीकार किया। इस तरह से सत्र 2021 का बालदिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

Exit mobile version