Site icon Groundzeronews

*सर्वेश्वरी आश्रम पर ऊँगली उठाने वाले ईसाई विधायक को मुँह तोड़ जवाब दिया जायेगा : विक्रमदित्य सिँह जूदेव*

IMG 20230821 WA0172

 

 

जशपुरनगर। सर्वेश्वरी आश्रम के भक्त और श्री अखिल क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमंत विक्रमादित्य सिंह जूदेव ने संसदीय सचिव यू.डी. मिंज के द्वारा सोगड़ा आश्रम पर ऊँगली उठाने के मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है

विक्रमदित्य सिँह जूदेव ने कहा कि संसदीय सचिव यूडी मिंज को सोगड़ा आश्रम पर बोलने से पहले सोंचना चाहिए, आश्रम हम हिन्दुओं के लिए आस्था का केंद्र है संसदीय सचिव से अधिकारियों का कुछ भी करें इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है लेकिन आश्रम पर सवाल उन्हें महंगा पड़ेगा एक एक हिन्दू और आश्रम के अनुयायी इसका मुहतोड़ जवाब देंगे.

श्री अखिल क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमंत विक्रमादित्य सिंह जूदेव कहा कि संसदीय सचिव यूडी मिंज का यह कृत्य माफी के काबिल नहीं है,संसदीय सचिव ने दुनिया भर से करोड़ों हिंदूओ की आस्था और भावना को ठेस पहुंचाते हुवे एक धार्मिक समूह पर गंभीर आरोप लगाया है।संसदीय सचिव ने मंत्री रविंद्र चौबे के नाम जो पत्र भेजा है उसमें सोगड़ा आश्रम के दबाव में अधिकारी की पोस्टिंग की बात लिखी है इसकी मैं घोर निंदा करता हूँ. उन्होंने भगवा चोला पहनकर हिंदुओ के बीच जो हिन्दू बनने की कोशिश है उसे सब समझ रहे है. हिन्दुओ को गुमराह करने वाले कुनकुरी विधायक का असली चेहरा सबके सामने तब आ गया है।

उन्होंने कहा कि यू डी मिंज ईसाई हैं और ईसाइयों की आस्था कभी भी हिन्दू धर्म के संत, भगवान और मंदिर मठों के प्रति नहीं हो सकती है और इसी कारण से उनके द्वारा सोगड़ा आश्रम के प्रति ऐसे झूठे आरोप लगाए गए हैं जिसे हिन्दू समाज कभी माफ नहीं करेगा और इसका परिणाम उन्हें भुगतना होगा ।

Exit mobile version