Site icon Groundzeronews

*पदोन्नति की मांग को लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हुए लामबंद, विधायक से करी ये मांग……………..पढ़िए पूरी खबरें*

IMG 20220301 WA0023

जशपुरनगर। उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत महाविद्यालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने आज सोमवार को चतुर्थ श्रेणी से सहायक ग्रेड-03 के पद पर पदोन्नति करने की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने जशपुर विधायक विनय भगत को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि शासकीय महाविद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो मेहनत करते हुए अपने कर्त्तव्य का निर्वाह करते हैं उन्हें विगत 5 वर्ष से 10 वर्षों के बीत जाने के बावजूद 2012 में एक प्रमोशन को छोड़कर आज पर्यन्त पद्दोन्नती का लाभ प्रदान नही किया गया है। शासकीय विभागान्तर्गत महाविद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी

माली, फ़र्राश स्वीपर, बुकलिपटर, एवं चौकीदार के पद पर कार्यरत है। उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन के आदेशानुसार के पत्र क्रमांक एफ 4-1/2015/1-3 दिनांक 16/02/2015 के अनुसार प्रत्येक वर्ष पदोन्नति समिति का गठन करते हुये हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदोन्नति का लाभ दिया जाना है लेकिन उच्च शिक्षा विभाग में वर्ष 2012 में एक बार कुछ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदोन्नत किया गया है जबकि वर्ष 2012 से 2021 तक के बीच में चतुर्थ श्रेणी से सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदोन्नति नही किये जाने के कारण हम कर्मचारियों को पदोन्नति नहीं हो पाया,जबकि अन्य संवर्ग के लैब अटेन्डेड वर्ष 2010 से वर्ष 2021 के बीच समय-समय पर अब तक के तीन बार पदोन्नति का लाभ दिया गया है।

छत्तीसगढ़ शासन लघु वेतन कर्मचारी संघ के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का यथाशीघ्र पदोन्नति समिति का गठन करते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदोन्नति का लाभ प्रदान करने की मांग की मांग को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने जशपुर विधायक विनय भगत को सौंपा उन्होंने इसके लिए आश्वासन दिया।

Exit mobile version